खैर स्टॉल देख कर मेरा मन थोड़ा खट्टा हो गया....क्योंकि मैक्सिको में मैं किसी चीज को सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं....तो वो है अपने देश का खाना....यहां अपने देश जैसा खाना नहीं मिलता...इक्के दुक्के मिलते भी है तो अपने देश जैसा स्वाद इनमें कहां...वैसे खाना तो मैं यहां खुद ही बनाती हूं लेकिन वो स्वाद नहीं मिलता.....और अपने देश में गुपचुप की तो बात ही निराली है...
हां स्टॉल में भारतीय संगीत की धुन सुनकर मन को थोड़ी शांति मिली....हमने स्टॉल का मुआयना किया....दूर देश में अपने देश की महक ने हमे खूब लुभाया....हालांकि indian स्टॉल में खचाखच भीड़ लगी थी....और लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे....वैसे भी हमारे देश की संस्कृति दूसरे देशों को काफी लुभाती है....यहां भी कुछ मैक्सिकन लोगों को स्टॉल पर रखा गया था ताकि लोगों को भाषा की वजह से परेशानी न हो....हालांकि स्टॉल प्रमुख की नजर हमारी ओर आकर टिक गई...ऐसा लगा जैसे अपनों ने अपने को पहचान लिया हो और परिचय का सिलसिला शुरू हुआ....बातों बातों में महाशय ने बताया की पास ही में उनकी एक दुकान भी है...और उन्होंने आने का निमंत्रण भी दे डाला....मैंने उनके स्टॉल से कुछ चीजें खरीदीं जिसपर उन्होंने काफी डिस्कॉऊंट भी किया....
हालांकि जैसी हालत मेरी यहां विदेश में आकर है वैसी ही हालत मैंने दूसरे देशों से आकर यहां रह रहे लोगों में भी देखी...जिस देश का स्टाल था वहां उस देश के लोग खिंचे चले आते नजर आए....मुझे एहसास हुआ की हर नागरिक जो जिस देश का है वो अपने देश की संस्कृति से उतना ही लगाव रखता है जितना की हमे अपने देश की संस्कृति पर गर्व है...
हालांकि जैसी हालत मेरी यहां विदेश में आकर है वैसी ही हालत मैंने दूसरे देशों से आकर यहां रह रहे लोगों में भी देखी...जिस देश का स्टाल था वहां उस देश के लोग खिंचे चले आते नजर आए....मुझे एहसास हुआ की हर नागरिक जो जिस देश का है वो अपने देश की संस्कृति से उतना ही लगाव रखता है जितना की हमे अपने देश की संस्कृति पर गर्व है...
kay bat hey madhu tour ka poora expiriance likh diya bahut khoob
जवाब देंहटाएंमिट्टी की महक हर इंसान को खींचती है ..सांस्कृतिक मेले में भारत के स्टॉल पर क्या क्या चीज़ें थीं ? यदि इसका भी विस्तार से वर्णन होता तो हमें लगता कि हम भी उस मेले में घूम लिए :)
जवाब देंहटाएंजानकारी देता अच्छा लेख ..आभार
समर्थक वाला गैजेट नहीं दिख रहा ... आपके ब्लॉग को फौलो कैसे करूँ ?
जवाब देंहटाएंअरे वाह!! मेक्सिको घूमा जा रहा है. वतन से दूर वाकई इस तरह के ही भाव उठते हैं.
जवाब देंहटाएंpadh kar achha laga, main bhi apane watan se bahut dur hun aur apane watan ko bahut mis karta hun...
जवाब देंहटाएंsach kahun to, aapke lekh se mujhe watan ki mehek aati hai...
चलिए आप कम से कम वतन को याद तो कर रही हैं , वरना यहां तो एक पूरी पीढी है जो देश की धूल मिट्टी से दूर रह कर विदेश में बस जाना चाहती है...
जवाब देंहटाएंमेरा गाँव मुझको याद आता रहा धाराप्रवाह शैली अच्छा लेखन हमारी ओर से बधाई आपके ब्लाग पर पहले बार आया , गलती मेरी है |
जवाब देंहटाएंदेश से दूर जाकर वास्तव में हम देश के और करीब हो जाते हैं.. प्यार और बढ़ जाता है... मैं पिछले ८-९ महीने से सियोल में हूँ और अगले दो ढाई साल और रहना है.. आपकी पोस्ट पढ़ कर लगा अपने आप को पढ़ रहा हूँ... आपको शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंदूर देश में बैठ्कर सुदर लेखन
जवाब देंहटाएंबधाई
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
वतन से लगाव होता हो इसे छोडकर जाते ही क्यों?
जवाब देंहटाएंआप सब का धन्यवाद....
जवाब देंहटाएंऔर नीरज जी....ऐसा नहीं है कि जो वतन से दूर हो उसे अपने वतन से लगाव नहीं हो सकता....कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए वतन से दूर जाते हैं और कुछ लोगा सैर सपाटे के लिए...ये जरूरी तो नहीं कि वतन से लगाव दिखाने के लिए आप अपना देश छोड़कर कहीं जाए ही न...ये तो संकुचित मानसिकता हुई
Very good,informative and sentimental article,my congrats.Its true that we miss our land every where out side,pl keep writing yr experience about yr foreign visit on yr blog.whenever you will be back ,these memories can be published in book form and will remain with you throughout yr life.
जवाब देंहटाएंregards,
dr.bhoopendra
rewa
mp