शुक्रवार, जून 25

फैशन की गर्दिश

मधुर भंडारकर की एक फिल्म आई थी...फैशन...शायद आपको इसकी कहानी याद होगी....इस फिल्म में फैशन जगत से संबंधित खामियों को बखूबी दर्शाया किया गया है....फिल्म में एक मॉडल के करियर की बुलंदियों से लेकर उसके जमीन पर आ गिरने तक की कहानी दिखाई गई है...एक सफल मॉडल के त्रासदी की कहानी...जिसने सबको झकझोर कर रख दिया....
वास्तव में फैशन जगत जितना चकाचौध भरा दिखता है उतना है नहीं...यहां दिखता कुछ और है और वास्तिवकता कुछ और होती है...चेहरे पर सुर्ख मुस्कान लिए मॉडल रैंप पर अदाओं का जलवा तो बिखेरती है...उन्हें देखकर आप कतई अंदाजा नहीं लगा सकते कि उनकी जिंदगी में भी कोई परेशानी होगी..लेकिन ये सच है...उनकी जिंदगी में भी उतार चढ़ाव आते हैं...उन्हें भी कई बार परेशानियों से गुजरना पड़ता है...यहां कुछ मॉडल सफलता की नई इबारत लिखती हैं तो कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो जाती हैं...


ताजा मामला है भारत की मशहूर मॉडल विवेका बाबाजी का...चर्चित मॉडल विवेका बाबाजी ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में खुदकुशी कर ली। विवेका की लाश उनके घर में रस्सी से लटकी मिली। 37 साल की विवेका बाबाजी मॉरीशस की रहनेवाली थी और मुंबई के बांद्रा इलाके में पिछले 10 साल से रह रही थी।  लाश के पास एक डायरी, एक लैपटॉप और नींद की गोलियां मिली....वहीं विवेका के किचन में गैस का रिसाव हो रहा था...शुरुआती जांच में पुलिस को ये खुदकुशी का मामला लगा। विवेका की मौत की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई है। दो टीम मुंबई पुलिस की है जबकि क्राइम ब्रांच की भी एक टीम मामले की जांच में जुटी है। खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये मामला खुदकुशी का है या फिर हत्या का....

लेकिन कुछ साल पहले आपको याद होगा एक सुपर मॉडल सड़क के किनारे नशे की हालत में मिली थी...उसे उसकी नशे की आदतों ने सड़क पर पहुंचा दिया....
 इसके कुछ साल बाद मशहूर मॉडल और एमटीवी वीजे नफीसा जोसेफ की आत्महत्या की खबर आई...उन्होनें गौतम खांडुजा के साथ विवाह किया था...मृत्यु से पहले वे काफी निजी परेशानियों का सामना कर रही थी....नफीसा फैशन जगत में ही नहीं टीवी जगत में भी जाना पहचाना नाम बनती जा रही थी..लेकिन इन सुपर मॉडलों की मौत ने फैशन की चकाचौंध का घिनौना चेहरा सामने ला दिया....

वहीं ब्रिटेन में भी ऐसे ही कुछ मामले सामने आए  हैं... प्रख्यात मॉडल हेले क्रुक को हैम्पशायर स्थित उनके अभिभावकों के घर में मृत पाया गया। क्रुक के पुरुष मित्र को 17 जून को मॉडल के बिस्तर पर उसका शव मिला। मौत की वजह अब तक पता नहीं लगाई जा सकी है। पूर्वोत्तर हैम्पशायर के जांच अधिकारी एंड्रयू ब्राडली उनकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। तेईस वर्षीय क्रुक लंदन स्टूडियो सेंटर से स्नातक थीं।

मियामी में भी मशहूर पत्रिका ‘प्लेबॉय’ की पूर्व मॉडल एवं एक अरबपति की विधवा एना निकोल स्मिथ की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी...39 वर्षीया स्मिथ फ्लोरिडा के एक होटल में ठहरी थीं। एक निजी नर्स ने अस्पताल से चिकित्सीय सहायता के लिए संपर्क किया और स्मिथ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि अबतक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसे मामले लगातार सामने क्यों आ रहे हैं... सुपर मॉडल बनने के लिए कुछ नहीं बहुत कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाली टॉप और बोल्ड मॉडलों को क्या हो जाता है कि वो खुद को इतना कमजोर महसूस करने लगती हैं...और ऐसे कदम उठा लेती हैं...?

दरअसल सुपर मॉडल बनने की चाह में ये मॉडल अपना घर परिवार, शहर, दोस्त और प्यार सब छोड़ देती है... और जब उन्हें ठोकर लगती है तो वो पाती है कि उसके हाथ में कुछ नहीं बचा है...जिंदगी से समझौता करने के बाद लड़कियां अपने सुपर मॉडल बनने का सपना पूरा करने में इतनी बिजी हो जाती है कि उन्हें अपनी असली दुनिया नजर ही नहीं आती और ऊपर जाने की धुन में वो नीचे गिरती चली जाती है... इनमें से गिनी चुनी मॉडलें ही बुलंदियों पर कुछ समय के लिए टिक पाती हैं...या बॉलीवुड में हाथ आजमाती हैं...लेकिन इनमें से ज्यादातर लड़कियों को वापस लौटना पड़ता है....ये दुनिया कभी किसी की नहीं हुई...यहां चमकनेवाला सितारा  कम समय के लिए ही बुलंदियों पर टिक पाता है....और जब वो औंधे मुह गिरता है तो उसे जिंदगी की हकीकत नजर आती है....आई ऍम बेस्ट के भ्रम मैं रहने वाली सुपर मॉडल  चंद लम्हों में जमीन पर आ जाती है...फैशन की दुनिया का घिनोना चेहरा तब सामने आता है जब एक मॉडल खुद को असहाय महसूस करने लगती हैं..चकाचौध की दुनिया से वो सीधे आंधकारमय जीवन की ओर मुखातिब हो जाती है...

यहीं से शुरू होती है उसकी त्रासदी की कहानी...अब वो खुद को असुरक्षित मसहूस करने लगती हैं....उनसे कम उम्र की मॉडल उसकी जगह लेने लगती है....इस जगत में लड़कियों का करियर काफी कम समय के लिए  ठहरता है...लेकिन इस बात को वो अपने जेहन में नहीं उतार पातीं....घर परिवार से अलग दुनिया...शादी में इसलिए देरी क्योंकि इस फील्ड को शादी के बाद करियर का पड़व समझा जाता है....ऐसे में एक सफल मॉडल भला क्या करे....शादी का समय निकलता चला जाता है...परिवार से भी ज्यादा लगाव नहीं रह जाता....ऐसे में उनका इकलौता करियर भी उन्हें टिमटिमाता नजर आता है....जो धीरे-धीरे उन्हें खोखला करती चली जाती है...चेहरे पर हमेशा खुशियों का मुखौटा ओढ़नेवाली मॉडल खुद को असहाय महसूस करने लगती हैं...उसकी  हर रोज शान से जीने की अपनी आदत उसपर भारी पड़ने लगती है... और गुमनामी का डर उसे सताने लगता है..इस वक्त वो उम्र के ऐसे पड़ाव पर आ जाती हैं...जब उनके लिए शादी का वक्त निकलता नजर आता है ...और करियर बदलने का कोई दूसरा रास्ता भी नहीं रह जाता...

बुधवार, जून 16

अजब अनोखा देश

मीडिया में कार्यरत होने की वजह से मुझे आए दिन देश-दुनिया की ऐसी खबरों से रू-ब-रू होना पड़ता है जिन्हें देखकर अश्चर्य होता है...क्या करूं पेशा ही ऐसा है...खैर मेरा इरादा आपको अपनी व्यथा सुनाकर बोर करना बिल्कुल नहीं है...दरअसल मैं आपको कुछ रोचक खबरों से अवगत कराना चाहती हूं... रोज-रोज की खबरों से अलग मुझे कुछ ऐसी खबरें बनाने को मिलीं जिनसे महिलाओं की अनोखी कला का सरोकार है...मैं इस खबर को आपके साथ भी बांटना चाहूंगी.. हालांकि इन खबरों की feed Reuter में आई थी... और आप इन खबरों को कई मीडिया चैनल पर भी देख सकते हैं... लेकिन मेरा उद्देश्य आपको हमारे देश की परंपरा और संस्कृति से अवगत कराना है...ताकि देश की इस परंपरा को दुनियाभर में नई पहचान मिले...भले ही इसमें कुछ खबरें रोचक हो सकती हैं और कुछ अजीबो-गरीब भी....लेकिन हैं बिल्कुल 16 आने सच्ची...

राजनीतिक, सामाजिक, दुर्घटना, गॉसिप्स और कारोबारी खबरें तो हर-रोज आपको देखने को मिलतीं है...लेकिन SOFT  STORY तो हर कोई पसंद करता है...कुछ ऐसी ही खबरें मुझे एक दिन बनाने को मिलीं...जिसमें महिलाओं ने अनोखी मिसाल कायम की हैं..


पहली खबर उड़ीसा से...
वैसे तो महिलाएं आंसू बहाने में सबसे आगे रहती हैं....छोटी-छोटी बातों पर घड़ियाली आंसू बहाना तो कोई उनसे सीखे...उड़ीसा के कोणार्क में एक ऐसी ही प्रतियोगिता आयोजित की गई...जिसमें महिलाएं विलाप करती नजर आई...विलाप का नाम सुनते ही अनहोनी की आशंका मन में घर कर जाती है....महिलाओं का रुदन सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं....ऐसा लगता है जैसे दिल फट कर बाहर आ जाएगा...लेकिन जनाब इस प्रतियोगिता में महिलाएं अपने रोने की कला का प्रदर्शन करती हैं और जो सबसे ज्यादा हृदय विदारक क्रंदन करती हैं...उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है....आप सोच रहे होंगे कैसी अजब-अनोखी प्रतियोगिता है...लेकिन ये प्रतियोगिता एक खास मक्सद से आयोजित की जाती है... इसका उद्देश्य है समाज की आधुनिक पीढ़ी को पुरानी परंपरा से जोड़ना....दरअसल आधुनिकता का सबसे ज्यादा असर आज की युवा पीढ़ी पर पड़ा है...खुद को मॉडर्ऩ साबित करने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते....खासतौर से अब शादी-विवाह के अवसर पर जब लड़कियां अपने मायके से विदा होती हैं तो...रोना-धोना उचित नहीं समझतीं... रोने का रिवाज तो जैसे धीरे-धीरे खत्म ही होता जा रहा है...पुराने जमाने में कहा जाता था कि जब लड़की अपने मायके से रोते हुए विदा होतीं थीं...तो पिता की संपत्ति बढ़ जाती थी... और परिवार-समाज से उस कन्या का जुड़ाव झलकता था... लेकिन अब ऐसा हो गया है ...कि लड़की विदाई के वक्त रोना उचित नहीं समझती...उन्हें लगता है उनका मेकअप खराब हो जाएगा...अपना घर छोड़ने का गम तो सबको होता है...लेकिन वो रोती भी हैं तो इसका खास ख्याल रखते हुए कि कहीं चेहरा खराब न हो जाए....
ऐसे में ये प्रतियोगिता उन लड़कियों को संदेश देता है कि परंपरा को किस तरह जीवित रखा जा सकता है...उन्हें इस रूदन के माध्यम से परंपरा की अहमियत से रू-ब-रू कराया जाता है...इन प्रतिभागी महिलाओं का उद्देश्य परंपराओं को लंबे समय तक सहेजना हैं...भले ही ये प्रतियोगिता थोड़ी हास्यास्पद हो लेकिन है बड़ी ही दलचस्प...है ना...!



दूसरी खबर बिहार के वैशाली जिले से...
यहां महिलाओं का एक ऐसा समूह कार्यरत है....जिन्होंने प्रदेश में मिसाल कायम की है...महिलाओं के इस समूह ने केले के पेड़ से रोजगार के नए अवसर तलाशे  हैं...वैसे तो केले के पेड़ से एक बार ही फल लिया जा सकता है और उसके बाद ये पेड़ बेकार हो जाता है....लेकिन महिलाओं ने इस पेड़ से निकलनेवाले रेशे से अनोखी कलाकृति बनाई है...इन कलाकृतियों ने महिलाओं को रोजी-रोटी का नया आयाम दिया है....ऐसे में जहां वैशाली जिले को पहले केले की खेती के लिए जाना जाता था...अब लगता है इसे केले से बनी इन कलाकृतियों के लिए भी बहुत जल्द पहचान मिलनेवाली है....यहां की महिलाएं भी अब आत्मनिर्भर बनती नजर आ रही हैं....

शुक्रवार, जून 11

क्या होगा चौथा स्तंभ न हो तो?

जरा सोचिए किसी दिन आप नींद से जागे और सामने अखबार न हो...
टीवी पर मनोरंजक कार्यक्रम तो दिखाए जा रहे हों... लेकिन उनमें न्यूज चैनल नदारद हो...
एक दिन तो चलो जैसे-तैसे गुजर जाएगा..लेकिन अगर ये सिलसिला लगातार जारी रहे तो...!
क्या कभी सोचा है...मीडिया की भूमिका खत्म हो जाए तो क्या होगा?
क्या आप बिना अखबार पढ़े या समाचार सुने अपनी जिंदगी ठीक वैसे ही गुजार सकते हैं जैसे अब तक गुजारते आए हैं....?
क्या आप मानते हैं आपकी जिंदगी में मीडिया की कोई भूमिका नहीं है?



लोगों का मानना है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दूषित हो गया है...
मीडियावाले उल्टी-सीधी खबरें छापते हैं...या गॉसिप्स औऱ ह्यूमर ज्यादा फैलाते हैं...
उनका कहना है कि ''आज पत्रकार रात की पार्टियों में विश्‍वास करता है। उसे जब तक टुकड़े डालो तब तक ही चुप रहता है। नहीं तो वो आपकी ऐसी की तेसी करने पर तुल जाता है।  आज का मीडिया दुम हिलऊ बनता जा रहा है''
लेकिन जनाब क्या सचमुच ऐसा है...क्या मीडियाकर्मी इतने होशियार है कि अपना उल्लू सीधा करने के लिए अरबों की जनता को एक पल में बेवकूफ बना जाते हैं....और क्या अरबों जनता इतनी ज्यादा बेवकूफ है कि हर रोज छले जाने के बाद भी इसे देखना और पढ़ना पसंद करती है...क्योंकि अगर जनता इसे नहीं देखती है तो चैनलों की TRP कहां से आती है...या न्यूजपेपरों का सर्कूलेशन कैसे हो जाता है..लाखों पेपर छपते हैं और हाथों हाथ बिक जाते हैं....
जरा गौर से सोचिए  देश का चौथा स्तंभ यानी मीडिया न हो तो क्या होगा...
कल्पना कीजिए  एक कुर्सी के चार खंभों  में से एक खंभा निकाल दिए  जाए तो...
उसी तरह देश  के चार स्तंभों में से यदि एक को भी निकाल दिया गया तो देश की स्थिति लड़खड़ा  सकती है...है ना....अब आप मीडिया की अहमियत का अंदाजा तो ब-खूबी लगा ही सकते हैं... देश की स्थिति मजबूत बनाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य  करनेवालों का अलग अलग  योगदान है...और मीडिया अपना काम  बखूबी निभा रही है
क्या मीडिया के बिना आप अपने जीवन की कल्पना कर सकते हैं...क्या आपको देश  दुनिया की सारी जानकारी हू-ब-हू वैसे ही मिल पाएगी...जैसा मीडिया के माध्यम से आसानी से आपको मिल जाती है...क्या आप उन सारी बातों पर आंखें मूद कर भरोसा  कर पाएंगे....औऱ क्या सबको एक जैसी जानकारी मिल जाएगी....ये शायद संभव नहीं है...
आज आप रिमोट  का एक बटन दबाते हैं और पल भर में देश दुनिया की सारी बातें विस्तार से आपको मिल जाती है...अखबार  के पन्ने पलट लेते हैं  तो आपको आपके पसंद की सारी खबरें  उस कोरे कागज पर नजर आती  है...चाहे वो राजनीतिक हों, सामाजिक  हों, आर्थिक हों, बिजनस की बातें हों या फिर खेल  से जुड़ी कोई खबर....क्या आपने सोचा है इन सारी जानकारियों को इकट्ठा करने में हर-रोज  और दिन-रात सैंकड़ों लोग  किस कदर लगे रहते हैं....कैसे आपके सामने ये सारे मसाले  परोसे जाते हैं...
कई बार जब मैं  कहीं बाहर होती हूं और लोगों  को पता चलता है कि मैं मीडिया में हूं तो उनकी शिकायत होती है कि हर चैनल पर दिनभर  एक ही खबर दिखाई जाती हैं...एक ही खबर दिनभर खिंचती चली  जाती है...सच कहूं तो ऐसा अमूमन  होता नहीं है...हमारी कोशिश  रहती है कि किसी खबर को हम ज्यादा देर तक ना खींचे...अक्सर  जिस खबर को हम ज्यादा देर  तक खींचते हैं उसके पीछे कहीं न कहीं हमारी मंशा होती है खबर को अंजाम तक पहुंचाना...खबर  पर लगातार हम अपडेट देते हैं...मान  लीजिए हम सुबह से एक खबर  दिखा रहे हैं कि कोई बच्चा  बोरबेल में गिर गया...अब...जब तक वो बच्चा उससे निकल नहीं जाता तब तक तो उसे दिखाना हमारी मजबूरी है...ताकि प्रशासन  जल्द से जल्द हरकत में आए और बच्चा सुरक्षित बाहर निकल सके...मैं मानती हूं कि इस खबर को लगातार हम दिखाते हैं... लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इनके साथ हम अन्य खबरें  नहीं दिखाते...या उस खबर में  कोई अपडेट नहीं होता...सभी  चैनल इस खबर पर इसलिए बने  रहते हैं ताकि वो उस समय  अपने अन्य प्रतिद्वंद्वी  चैनल से आगे निकलने की होड़ में शामिल होते हैं...
अभी कुछ दिनों  पहले मैं एक ब्लॉग देख  रही थी...मुझे एक महाशय के ब्लॉग पर मीडिया की आलोचना से भरा एक पोस्ट मिला...उन्होंने अपनी भड़ास मीडिया पर जमकर निकाली थी....मीडियाकर्मियों की भी उन्होंने जमकर खिंचाई की थी....और उनके पोस्ट पर टिप्पणी  करनेवालों की भी कमी नहीं थी....हालांकि मैं मीडिया में 4 साल से हूं...और चार  साल का अनुभव हमारी फील्ड  में काफी मायने रखता है....मैंने  मीडिया को गहराई से देखा है ...सच कहूं....तो मीडिया के प्रति  लोगों की धारणाओं को देखकर  बुरा लगता है....बिना जाने समझे किसी एक धारणा पर चलना उचित नहीं है...लोगों ने मीडिया के लिए ये धारणा बना ली है...कि मीडिया में गलत-सही कुछ भी दिखाया जाता है या प्रचारित किया जाता है....जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता....लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है...हम वही दिखाते हैं जो सचमुच घटित होता है...हमारे पास उसके साक्षात प्रमाण होते हैं...हम हवा में बातें नहीं करते....हम उसे visual के जरिए दर्शकों के सामने डंके की चौट पर रखते हैं...ताकि लोगों को यकीन हो....सब कहते हैं...जो दिखता है वो बिकता है...लेकिन मैं कहती हूं.....जो बिकता है वहीं यहां दिखता है....बिकने का मतलब है जो लोग देखना पसंद करते हैं...हम उसी को रोचक तरीके से आपके सामने पेश करते हैं....खबरें जो हम दिखाते है क्या आप खुले तौर पर उन्हें चुनौती दे सकते हैं...खबरों को प्रसारित होने से पहले उसे कई दौर से गुजरना पड़ता है...इसे पहले SCRIPT के रूप में लिखा जाता है...उससे संबंधित सारी जानकारी इकट्टा की जाती है...उसकी शुद्धता को परखा जाता है...न्यूज डेस्क पर बैठे कई वरिष्ठ पत्रकारों की नजर से गुजरने के बाद उसे आपके समक्ष पेश किया जाता हैं...ऐसे में गलतियों की संभावना बेहद कम होती है...
हमरी कोशिश  रहती हैं कि हम उस खबर से संबिधित सारी जानकारी जल्दी  से जल्दी आपके सामने रखें....अब गलतियां मानवीय प्रवृत्ति  का हिस्सा है...छोटी-मोटी गलती किसी से भी हो सकती है...इसका ये मतलब नहीं कि हमेशा हम गलतियों  को ही वरीयता देते हैं...हां  मैं मानती हूं कि कुछ  चैनलों ने ये फंडा अपना लिया है कि वो अजीबो-गरीब खबरों  को ज्यादा तबज्जों देते हैं...खैर  मैं किसी एक खास चैनल का नाम उजागर किए बिना कहती हूं कि सारे चैनल एक ही फंडे पर नहीं चलता...सभी मीडिया हाउसों का अलग-अलग फंडा होता है...इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें TRP से कोई लेना-देना नहीं होता... लोग कहते हैं मीडिया में खबरें बनती नहीं है बल्कि बनाई जाती हैं...ऐसा सोचना सरासर गलत है....हम वहीं दिखाते हैं जिन्हें सचमुच उस वक्त दिखाया जाना जरूरी होता है...खबरों की महत्ता के हिसाब से हम उसे प्रसारित करते हैं...लेकिन अब मार्केट में बने रहना है तो हम उन चीजों को नजर अंदाज कर नहीं चल सकते...दूसरे मीडिया हाउस से आगे बढ़ने की होड़ में हमें कई बार ऐसा करना पड़ता है...


मीडिया को आपकी निजी जिंदगी से कोई सरोकार नहीं है लेकिन आपकी जिन्दगी  में कुछ अलग हो रहा है तो उसे जनता के सामने सच उजागर करने का पूरा अधिकार है....इस प्रक्रिया  में भले ही आपके लिए उसकी भूमिका गलत हो सकती है... लेकिन  दुनिया की नजर में वो गलत  नहीं है...उस स्थिति में उसे  पूरा हक है जिंदगी के हर पहलू पर ताकझांक करने का.... क्योंकि  वो किसी एक व्यक्ति विशेष  के लिए काम नहीं करता...ऐसे  में मीडिया आपके लिए मददगार भी साबित हो सकती है और खतरनाक भी...हमारा काम है दबे कुचलों की आवाज बुलंद करना... उसे  उसका हक दिलाना....और देश दुनिया में घटित सभी तथ्यों को हू-ब-हू  उजागर  करना...


मैं ये बिल्कुल  नहीं कहती कि मीडिया पाक-साफ  है...मीडिया में भी गंदगी  भरी है...जब कोई फिल्म बनती है तो उसमें सारे मसाले  भरे जाते हैं...उसी तरह  मीडिया में भी वो सारी चीजें  मौजूद हैं...यहां भी वो सारे स्केन्डल्स मौजूद हैं....लेकिन  हर जगह एक जैसी बात नहीं होती...शरीर पर धूल लग जाए  तो उसे फिर से साफ कर आप खड़े हो जाते हैं...इसका मतलब ये कदापि नहीं कि आप हमेशा  धूल-धु-सरित ही रहते हैं...मीडिया में काम करनेवालों के लिए ये जरूरी है कि आप किस  हद तक खुद को सुरक्षित रख पाते हैं...आपको उसूलों की यहां भी कद्र की जाती है...आपकी क्षमता को यहां भी परखा जाता है...और उसको तबज्जो दी जाती है


सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि....मैं ये ब्लॉग  इसलिए नहीं लिख रही कि मुझे मीडिया को पाक-साफ बताने  के लिए कोई सफाई देनी है...ना ही मेरा मक्सद मीडिया का बखान करना है...या इसका बीच बचाव करना है...देश का ये चौथा स्तंभ आज भी हिला नहीं हैं...अब भी वो बेहद मजबूत है...उसे किसी की सहानुभूति की जरूर नहीं है...वो अपना काम बखूबी करना जानता है... 
हां...जो जैसा सोचते हैं..वो बिल्कुल अपने तरीके से सोचने के लिए स्वतंत्र हैं...मैं अपने ब्लॉग के जरिए सिर्फ इतना बताना चाहती हूं कि किसी एक मान्यता को आंखें मूद कर भरोसा करने से पहले उसे अपने तरीके से जांच परख लें...फिर उसपर यकीन की मुहर लगाए...कभी मौका मिले तो किसी मीडिया हाउस में जाकर देखें कि वहां काम कैसे होता है....उन्हें आप तक किसी खबर को पहुंचाने से पहले कितनी मेहनत करनी पड़ती हैं...और मीडियाकर्मी अपनी मेहनत के लिए आपसे प्रत्यक्ष रूप से कुछ नहीं लेता... उन्हें उनकी मेहनत के लिए कंपनी भरपूर पैसे देती है...अगर कोई मीडियाकर्मी आपके साथ ऐसा कुछ करता है तो आप उसके खिलाफ जरूर आवाज उठाए...ऐसी हरकत निचले ओहदे पर काम करनेवाले लोग ही कर सकते हैं
लेकिन किसी एक की गलती के लिए आप सबको ना कोसें...मेरे ख़्याल से सबके लिए एक जैसी धारणा बनाना  गलत है..क्या आपकी धारणा  दीपक चौरसिया, पुण्य प्रसून वाजपेई, प्रभू चावला, रजत  शर्मा, मृणाल पांडे, बरखा दत्त, अल्का सक्सेना, नीलम शर्मा जैसे दिग्गजों के लिए  भी ऐसी ही है...शायद नहीं....उन्होंने भी ये बुलंदी काफी घर्षण के बाद पाई है...तो इस क्षेत्र  में आनेवाले नए चेहरों को थेड़ा वक्त तो चाहिए  खुद को स्थापित करने के लिए...कोई भी एक बार में  इन दिग्गजों की सूची में शामिल  नहीं हो सकता ना...