बुधवार, अगस्त 19

MTT बोले तो मधु TOP TEN


पहले तो मैं आपको ये बता दूं की Top Ten का मतलब आप ये मत समझियेगा की मैं खूबसूरती में अपने ऑफिस में Top Ten की रैंक में आती हूं...Top Ten का मतलब है...इन दिनों मैं खबर Top Ten बनाती हूं...जिसमें मैं हेडलाइन की Top 10 खबरें शामिल करती हूं...जिसे Short में HTT कहते हैं...उसके बाद बारी आती है राजधानी Top Ten की जिसे Short में RTTकहते हैं इस तरह से स्पोर्ट्स TOP TEN, BUSINESS TOP TEN ,INTERNATIONAL TOP TEN,CITY TOP TEN,ENTERTANMENT TOP TEN मुझे बनाना पड़ता है...आप सोच रहे होंगे मैं इतना विस्तार से क्यों बता रही हूं...असल में मैं हर रोज़ इन सबसे जुड़ी 60 TOP की खबरें बनाती हूं...जिसके लिए मुझे हर रोज़ लगभग 150 खबरों से दो चार होना पड़ता है...शाम के तीन बजते ही मेरा काम शुरू हो जाता है और मेरा BULLETIN 10:30 बजे ON AIR होता है...जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुझपर होती है...इस बीच मैं इतनी बिज़ी होती हूं कि किसी से बात करने का भी मेरे पास वक्त नहीं होता...बुलेटिन के लास्ट मोमेंट में तो कोई मेरे पास से कुछ कहकर गुज़र जाए और मेरा ध्यान भी उस ओर नहीं जाता...ऑफिस के मेरे साथियों ने इस वजह से मेरा नाम MTT रख दिया है...अब MTT का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे यानी MADHU TOP TEN...
मुझे भी ये नाम अच्छा लगने लगा है...लोग मुझे बेहद कॉपरेट भी करते हैं...

1 टिप्पणी: