बुधवार, जुलाई 22

ये रियल्टी शो



टीवी पर चल रहे रियल्टी शो...लोगों का मनोरंजन तो कर ही रहे हैं...साथ ही शो की टीआरपी बढ़ाने में भी मददगार साबित हो रहे हैं...अब राखी सावंत के शो 'राखी का स्वयंवर' हो या फिर 'सच का सामना'...इन दिनों इन दोनों की चर्चा ज़ोरों पर है...लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं...शो...राखी का स्वयंवर में राखी ने अपने लुक में काफी बदलाव लाया हैं...हर रोज़ राखी का नया रूप देखने को मिलता हैं...स्वयंवर में आए लड़कों के दिल का भेद खोलने में रखी का जवाब नहीं...प्रतिभागी मनमोहन और उसके परिवार का के दिल की बात समझने में राखी ने कमाल ही कर दिया...मनमोहन की मां किस तरह बदल जाती हैं...मनमोहन के दिल में क्या चल रहा है...राखी ने मनमोहन को खूब सबक भी सिखाया...उसे जब अभी शादी नहीं करनी थी...तो फिर शो में वो गया ही क्यों था...अपने बड़े भाई को भेज देता...मनमोहन ने राखी को इस्तेमाल करना चाहा..अपनी मान मर्यादा बढ़ाने के लिए उसने सेलिब्रिटी राखी को ऋषिकेश बुलाया...हालांकि राखी ने उससे साफ बता दिया की वो उसके घर सेलिब्रिटी बनकर नहीं आई थी...राखी का ये कहना की उसके पिता को बहू नहीं नौकरी चाहिए...गलत था...किसी भी परिवार की बहू बनने से पहले एक लड़की को इतनी समझ तो होनी ही चाहिए को वो उसके घर की इज्जत बनने जा रही है...अगर मनमोहन के पिता ने उससे कहा कि हमें बहू ऐसी चाहिए जो 10 बजे तक बिस्तर पर पड़ी न रहे...सुबह उठकर हमारे लिए चाय बनाए...तो इसमें ग़लत क्या था...राखी...एक अच्छी बहू बनने के लिए इतना तो करना ही पड़ता हैं...वो सिर्फ आपका परिवार नहीं होता वो अपके लिए आपका अपना घर होता है...उसके हर सदस्य आपके अपनों से बढ़कर होते हैं...आप जितना उनसे लगाव रखती है...उनका आशिर्वाद और प्यार उतना ही ज्यादा गहरा होता जाता है...
देखा जाए तो अब ये शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है...मनमोहन के बाहर होने के बाद...कनाडा में रह रहे व्यवसायी इलेश पारूजनवाला का रास्ता साफ हो गया है...राखी का दावा है कि अगस्त तक वो शो में आए किसी एक प्रतिभागी से शादी रचा लेगी...इलेश के शांत स्वभाव ने राखी को अपना कायल बना दिया है...राखी के लिए आयोजकों ने शानदार शादी समारोह भी आयोजित करने की तैयारी कर ली हैं...राखी इस दिन ऐश्वर्या राय जैसी दिखना चाहती हैं...शादी के जोड़ों के साथ ही कीमती गहने भी तैयार किए जा रहे हैं...अब तो शो के अंत में ही पता चलेगा कि राखी किसकी दुल्हन बनेगी...लेकिन इस शो के ज़रिए राखी ने एक अच्छा संदेश पूरी दुनिया के सामने रखा है...जो वाकई क़ाबिले तारीफ़ है...एक लड़की की क्या अहमियत होती है...और लड़के वाले किस तरह एक लड़की की परीक्षा लेते हैं...लड़कों ने ख़ुद परीक्षा देकर कम से कम इतना तो महसूस किया ही होगा...शादी से इनकार करने पर एक लड़की पर क्या गुज़रती है इसे भी लड़कों ने महसूस ज़रूर किया होगा...इस शो के ज़रिए राखी ने दर्शकों के दिल में अपनी साफ सुथरी छवि बना ली है...

वहीं दूसरा शो जो टीआरपी बटोरने में काफी सफल साबित हो रहा हैं...वो है 'सच का सामना'...हालांकि इस शो पर काफी विवाद भी उठा...यहां तक की संसद में भी इसपर बहस हुई...सभी दल के नेताओं ने इसे बंद कराने की मांग की...शो में प्रतिभागियों से बेहद निजी सवाल पूछे जाते हैं...प्रतिभागियों का पॉली टेस्ट कराया जाता हैं....और ज़िदगी से जुड़े काफी नाज़ुक सवाल पूछे जाते हैं...तो क्या आप चाहेंगे अपनी ज़िंदगी के उन अनछुए पहलुओं को पूरी दुनिया के सामने स्वीकार करना...अगर आपमें भी है हिम्मत सच का सामना करने की तो फिर आपके लिए खुली चुनौती है... जिस सच्चाई को आप अब तक दुनिया से छिपा कर रख रहे थे उसे क्या आप भी उजागर करना चाहेंगे? सच का सामना कर पाना वाकई काफी मुश्किल है...

8 टिप्‍पणियां:

  1. बेनामीजुलाई 23, 2009

    wellcome to the blog's world,

    best wishesh.

    जवाब देंहटाएं
  2. सच का सामना कर पाना वाकई काफी मुश्किल है...Keep it up! Lovely

    जवाब देंहटाएं
  3. निर्बाध लेखन के क्षेत्र में स्वागत है आपका.

    - Hindi Poetry - यादों का इंद्रजाल


    टिप्पणी में सुविधा के लिए WORD VERIFICATION हटा दें.

    जवाब देंहटाएं
  4. rakhi to rakhi nahi to nahi rakhi... tune meri rakhi to mene teri rakhi... nahi pakad raakhi
    (yahi hai rakhi ka such ka samna)

    nice article...
    naresh khinchi
    www.udaipur2ahmedabad.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं